इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर (88 गेंद) में 103 रन की साझेदारी की। रोहित 37 और शिखर 67 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और धवन ने वनडे इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए 17वीं बार शतकीय साझेदारी की। इसके साथ ही दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ओपनिंग जोड़ी रही एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार ओपनिंग शतकीय साझेदारी करने के मामले में यह जोड़ी अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
यही नहीं, रोहित और धवन ने बतौर ओपनर साझेदार के तौर पर पांच हजार रन भी पूरे किए। एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने अपने करियर के दौरान वनडे इंटरनेशनल में बतौर ओपनिंग जोड़ीदार 16 बार शतकीय साझेदारी की थी। दोनों ने 117 वनडे मैच में ओपनिंग की थी। इसमें उन्होंने 47.44 के औसत से 5409 रन बनाए थे। रोहित और धवन ने अब तक 112 वनडे में मैच साथ-साथ ओपनिंग करने उतरे हैं। इसमें दोनों ने 45.25 के औसत से अब तक 5023 रन बनाए हैं। दोनों ने इस दौरान 17 शतकीय साझेदारियां करने के अलावा 15 बार अर्धशतकीय पार्टनरशिप भी की है। वनडे इंटरनेशनल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है।
गांगुली और तेंदुलकर 176 वनडे मैच में साथ में ओपनिंग करने उतरे। इसमें उन्होंने 26 बार शतकीय और 29 बार अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। दोनों ने 47.55 के औसत से 8227 रन बनाए हैं। तीन बार यह जोड़ी नाबाद पवेलियन लौटी है। इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा हैं।
दिलशान और संगकारा ने 108 वनडे मैच में 20 बार शतकीय और 19 बार अर्धशतकीय साझेदारी की थी। दोनों ने 53.67 के औसत से 5475 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी है। दोनों ने 81 मैच में 18 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। दोनों ने 64.55 के औसत से 4906 रन बनाए हैं।
विराट कोहली को 2 बार आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज बने मोइन अली
इस मैच में इंग्लैंड के स्पिनर मोइन मुनीर अली (Moeen Munir Ali ) ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। ऐसा कर उन्होंने भी इतिहास रचा। मोइन अली ने विराट कोहली को दूसरी बार बोल्ड किया है। ऐसा कर वह विराट कोहली को दो बार बोल्ड करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं। यही नहीं, मोइन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का 9वीं बार शिकार किया है।
वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में हमवतन आदिल राशिद के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राशिद और मोइन दोनों अब तक 9-9 बार कोहली को आउट कर चुके हैं। इस मामले में पहले नंबर पर टिम साउदी हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी कोहली को 10 बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मोइन अली के अलावा सिर्फ दो गेंदबाज (नाथन कूल्टर नाइल और शेल्डन कोट्रेल) ही विराट कोहली को दो बार बोल्ड आउट कर पाए हैं।