एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में आराम दिया गया था, लेकिन तीसरे मैच में वह फिर से वापसी कर लेंगे और टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। तीसरे वनडे मैच में वापसी करने से पहले रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें किस गेंदबाज से सबसे ज्यादा डर लगता था साथ ही भारत का ईडन गार्डन मैदान आखिर क्यों उनका सबसे फेवरेट है।
डेल स्टेन से रोहित को लगता था सबसे ज्यादा डर
रोहित शर्मा को लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर को फेस करने में परेशानी होती है और वह अक्सर ट्रेंट बोल्ट, मो. आमिर, शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाजों पर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज को फेस करने में सबसे ज्यादा दिक्कत हुई तो उन्होंने इन सबका नाम नहीं लिया और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम लिया। रोहित शर्मा ने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्हें स्टेन को फेस करने में परेशानी होती थी। हिटमैन ने कहा कि उनका वर्क एथिक्स, अनुशासन और नई गेंद के साथ उनकी गेंदबाजी करने की काबिलियत उन्हें सबसे मुश्किल गेंदबाज बनाती थी। मैं उनके खिलाफ खेलने को बहुत पसंद करता था। रोहित शर्मा ने यह बातें आईएएनएस से करते हुए कही।
ईडन गार्डन को बताया फेवरेट मैदान
रोहित शर्मा ने भारत के अपने सबसे फेवरेट ग्राउंड के रूप में अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम को नहीं चुना बल्कि इसके लिए उन्होंने ईडन गार्डन का चयन किया। उन्होंने कहा कि मैंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू इसी मैदान पर किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी। वहीं इस मैदान पर मैंने वनडे का अपना सबसे बड़ा स्कोर 264 रन भी बनाया था। हिटमैन ने आगे कहा कि मैंने वहां पर आईपीएल में शतक लगाया है साथ ही रणजी में भी मैंने इस मैदान पर दोहरा शतक लगाया है साथ ही आईपीएल का पहला खिताब बतौर कप्तान मैंने इसी ग्राउंड पर जीता था।