भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली 209 रन की हार के बाद बेहद निराश नजर आए। रोहित शर्मा के पास अपनी टीम को टेस्ट चैंपियन बनाने का सुनहरा मौका था जो उन्होंने गंवा दिया। टीम इंडिया ने इस मैच में कई गलतियां की और उसके परिणाम स्वरूप इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर कई बातें की।

रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का नतीजा तय करने के लिए एक मैच नहीं बल्कि तीन मैचों की सीरीज खेली जानी चाहिए। रोहित शर्मा ने फाइनल को लेकर जो सुझाव दिया उस पर कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने तीखी टिप्पणी की और कहा कि हमने खिताब जीत लिया है और चाहे तीन मैचों की या फिर 16 मैचों की सीरीज खेली जाए हमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन खिलाड़ी ओलंपिक में एक मौके और फाइनल में पदक जीतते हैं।

इसके अलावा रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला जून में कराए जाने को लेकर भी अपनी राय जाहिर की और कहा कि सिर्फ जून ही वो महीना नहीं होना चाहिए जब हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना चाहिए साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि दुनिया में कहीं और भी खेला जा सकता है। रोहित शर्मा ने इस जीत के लिए कंगारू टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इसका श्रेय जाता है।

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार की मुख्य वजह टीम की खराब बल्लेबाजी बताई साथ ही साथ ये भी कहा कि हम आगे मेहनत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई और हमारे टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमने लगातार दो फाइनल खेले जो काफी मायने रखता है।