वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। ये दोनों टीमें जब भी मैदान में आमने-सामने होती हैं तो दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। ये उत्साह खिलाड़ियों के ऊपर कभी-कभार दबाव भी देता है। ऐसा ही एक वाकया इस मुकाबले में भी देखने को मिला जब एक आसान सा मौका पाकिस्तान के फील्डर ने छोड़ दिया।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। शिखर धवन के टीम में न होने पर इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान में उतरे थे। दोनों ने उम्मीद के मुताबिक शानदार शुरुआत की और रोहित अच्छी लय में दिखे। वहीं, केएल राहुल ने संभली हुई शुरुआत की। हालांकि इस मुकाबले के 10वें ओवर में एक मौका बना जब रोहित-केएल राहुल के बीच तालमेल की कमी दिखी लेकिन पाक ने ये मौका गंवा दिया।

दरअसल 10वें ओवर में रियाज ओवर लेकर आए थे और इस ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने एक शॉट खेला और रन दौड़ा। वहीं रोहित दूसरा रन लेने के लिए आधी क्रीज तक पहुंच गए लेकिन फखर जमान ने गलत एंड पर थ्रो किया और रोहित सुरक्षित अपनी क्रीज पर पहुंच गए। विश्वकप में ये दोनों टीमें अबतक 6 बार आपस में मुकाबले खेल चुकी हैं और हर बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया है।