टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्के और बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं। वे वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। वनडे में उन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए हैं। गेंदबाजों की धुनाई करने वाले रोहित को भूलने की आदत है। इसका खुलासा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने किया था और बाद में रोहित ने खुद स्वीकार कर लिया था। कोहली ने कहा था कि जितनी चीजें रोहित शर्मा भूलता है उतना मैंने किसी को नहीं देखा। आईपैड, वॉलेट, फोन सब भूल जाता है। इस बात पर मुहर रोहित ने भी लगाई।
स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर ने तीन साल पहले अपने यूट्यूब चैनल ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ पर कोहली के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया था। उसमें गौरव ने जब रोहित को वेडिंग रिंग भूलने वाली बात की याद दिलाई तो वे पत्नी रितिका सजदेह के सामने झेंप गए। रोहित ने कहा था, ‘‘नई-नई शादी हुई थी। मैं रिंग उतार कर सोता था। अभी तो हमेशा पहने रखता हूं। मैं हमेशा लेट हो जाता था। इसलिए दोस्तों को कहता था कि मुझे जगा देना। एक बार मैं फटाफट तैयार होकर बस में चढ़ गया। बस से एयरपोर्ट के लिए जा रहा था। तभी उमेश यादव मेरे बगल से निकले। उनके हाथ में रिंग देखा तो हैरान रह गया क्योंकि मैं अपना रिंग भूल चुका था।’’
रोहित ने आगे बताया, ‘‘मैं किसको बोलता कि रिंग भूल गया। सभी मुझ पर हंसते। फिर मैंने भज्जु पा (हरभजन सिंह) को कहा कि होटल में एक बंदा था पहचान वाला। उसे फोन कर दो शायद रिंग मिल जाए। फिर यह बात धीरे-धीरे सबको मालूम चल गया। टीम में सभी हंसने लगे। मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई थी। हालांकि, उसके बाद से ऐसा कभी नहीं हुआ था। फोन, आईपॉड वगैरह काफी बार छूटा है। जल्दी-जल्दी फ्लाइट से निकलने के कारण ऐसा होता है। मैंने टीम में सबको बता रखा है कि मुझे याद दिला दिया करे। अब तक रितिका हर बार होटल से निकलने के बाद ही कॉल करके पूछ लेती है।’’
इससे पहले विराट कोहली ने कहा गौरव के इंटरव्यू में ही कहा था, ‘‘जितनी चीजें रोहित शर्मा भूलता है उतना मैंने किसी को नहीं देखा। आईपैड, वॉलेट, फोन सब भूल जाता है। वह कहता है जाने दो नया ले लेंगे। उसको पता ही नहीं रहता है कि सामान छूट गया है। बस आधे रस्ते निकल जाती है तो वह कहता है कि फ्लाइट में आईपैड रह गया। वह पासपोर्ट भी दो-तीन बार भूल गया है। लॉजिस्टिकल मैनेजर को हमने कह रखा है कि निकलने से पहले रोहित से सबकुछ पूछ लिया करें। हालांकि, क्रिकेट का सामना कभी नहीं भूलता।’’