भारतीय टीम भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत गई हो, लेकिन फाइनल मैच के दौरान एक समय ऐसा लग रह था कि साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियन बन जाएगी। हेनरिक क्लासेन ने अक्षर पटेल के ओवर में 24 रन ठोक दिए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका को 30 गेंद पर 30 रन चाहिए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद की।

क्लासेन ने जब अक्षर को 24 रन ठोके उसके बाद मैच कुछ देर के रुक गया था। रोहित शर्मा ने बताया है कि क्यों मैच रुका था। यह मैच विकेटकीपर ऋषभ पंत की वजह से रुका था। उन्होंने साउथ अफ्रीका का मोमेंटम तोड़ने के लिए इंजरी का बहाना किया। इससे मैच स्लो डाउन हुआ। भारत को वापसी में मदद मिली। पंत से पहले इस तरह की चालाकी अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने दिखाई थी। पंत ने जब इंजरी का बहाना बनाया तब साउथ अफ्रीका को 24 गेंद पर 26 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने आए और क्लासेन आउट हो गए।

गुलबदीन अचानक पैर पकड़कर गिर गए

अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मैच सेमीफाइनल की लिहाज से महत्वपूर्ण था। बारिश होने लगी थी और डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम के तहत अफगानिस्तान आगे था। गेंद हो जाती तो बांग्लादेश के पास आगे निकलने का मौका होता। राशिद खान की टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने डगआउट से गेम स्लो करने का इशारा किया। स्लिप में तैनात गुलबदीन की नजर पड़ी तो वह अचानक पैर पकड़कर गिर गए। हर कोई हैरान रह गया। अब रोहित शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा शो पर ऋषभ पंत के गेम स्लो करने के बारे में बताया तो गुलबदीन का किस्सा याद आ गया। दोनों घटना एक ही टूर्नामेंट के हैं।

अमेरिका की क्रिकेट लीग में सचिन तेंदुलकर की हिस्सेदारी, गावस्कर, रैना, कार्तिक और अफरीदी टूर्नामेंट का हिस्सा

क्या कहा रोहित शर्मा ने?

रोहित शर्मा ने कहा, “30 बॉल में 30 रन जब चाहिए था। उसके पहले एक छोटा सा ब्रेक हो गया था। हमारे ऋषभ पंत ने दिमाग लगा के गेम को रोक दिया था। Knee (घुटने)में कुछ लगा हुआ है। टेपिंग-वेपिंग करने लगा। गेम को स्लोडाउन कर दिया था। क्योंकि गेम फटाफट चल रहा था। उस टाइम क्या होता है न कि बैट्समैन सोचता है कि भाई फटाफट मेरे को बॉल डाले बॉलर। रिदम बना हुआ है तो वो रिदम को तोड़ना था। मैं फील्ड सेट कर रहा हूं, बॉलर से बात कर रहा हूं, उतने में मैंने देखा ऋषभ पंत नीचे गिरा हुआ है। फिजियो आया हुआ है। फिजियो उसको टेपिंग कर रहा है। स्लो डाउन हो गया। क्लासेन वहां पर वेट कर रहा है कि भाई कब मैच शुरू होगा? कब मैच शुरू होगा?”