भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी में लगी हुई है। इस सीरीज के बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होना है। बीते कुछ महीनों से रोहित शर्मा और विराट कोहली की संन्यास की चर्चा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से उनके भविष्य के प्लान को लेकर सवाल किया है।
बोर्ड ने मांगा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जवाब
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट् के मुताबिक बीसीसीआई 2027 के वर्ल्ड कप के लिए अभी से प्लान तैयार कर रहे हैं। साथ ही साथ वह टेस्ट में भी ट्रासिशन का दौर शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में वह इन दोनों ही फॉर्मेट में स्थायी कप्तानी विक्लप देख रहे हैं। बोर्ड विराट कोहली के भविष्य के बारे में भी सोच रहा है। वह इंतजार में है कि यह खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में फॉर्म हासिल करे। वहीं वनडे में विराट कोहली के फॉर्म में बोर्ड को कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है।
बोर्ड टेस्ट और वनडे के लिए चाहता है स्थायी विकल्प
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से लिखा, ‘चयनकर्ताओं और बोर्ड ने पिछली से बैठक के दौरान रोहित शर्मा के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से परे उनके भविष्य को लेकर चर्चा की थी। उन्हें अपनी आगे की योजनाओं का आकलन करने की सलाह दी गई है क्योंकि टीम प्रबंधन अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र और आगामी वनडे विश्व कप के लिए रणनीति बना रहा है। उनका उद्देश्य एक ही पृष्ठ पर सभी के साथ एक अच्छी तरह से समन्वित परिवर्तन सुनिश्चित करना है।”
कप्तानी के लिए कई विकल्प
कप्तानी के विकल्पों को लेकर सूत्र ने बताया, ‘टेस्ट श्रृंखला या पूरे सीज़न के लिए बुमराह की उपलब्धता अनिश्चित बनी हुई है, जिससे चयनकर्ता अधिक स्थिर विकल्प की तलाश कर सकते हैं। जबकि शुभमन गिल को नेतृत्व की संभावना माना जाता है, उनका टेस्ट प्रदर्शन नियमित तौर पर अच्छा नहीं रहा है। ऋषभ पंत एक और मजबूत उम्मीदवार हैं, और इस भूमिका के लिए यशस्वी जयसवाल जैसी युवा प्रतिभा को तैयार करने की भी संभावना है।’