रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच बहुत अच्छी बॉडिंग है। वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय सलामी जोड़ी के रूप में अब तक 5125 रन बनाए हैं। दोनों अब तक 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई की और इतिहास रचा। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
भारत को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद में तारौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है। पहले टी20 मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक रिपोर्टर ने शिखर धवन के साथ ऑनफील्ड संबंध को लेकर सवाल पूछा।
पत्रकार ने पूछा, ‘आपके पुराने दोस्त प्रज्ञान ओझा ने टिप्पणी की है कि जिस तरह से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का पेशेवर रिश्ता एक साथ पारी की शुरुआत करने से दोस्ती में बदल गया, शिखर और आपकी भी दोस्ती का ऐसा ही हिस्सा है। इसके बारे में कुछ बताएं?’
सवाल सुनने के बाद रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘प्रज्ञान? प्रज्ञान आज कल कॉमेंट्री करने लगा है क्या? सही है, चलो अच्छी बात है।’ बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने एक चैट शो ‘द अल्टरनेट व्यू’ में कहा था कि शिखर धवन को वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।
नीचे Video में आप भी रोहित शर्मा के जवाब को सुन सकते हैं।
प्रज्ञान ओझा ने कहा था, ‘उन दोनों ने एक साथ शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में ODI (वनडे इंटरनेशनल) में वे ओपनिंग जोड़ी के रूप में तीसरे या चौथे स्थान पर हैं। रोहित का मानना है कि अगर कोई लगातार प्रदर्शन कर रहा है या वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो उसे बाहर नहीं किया जा सकता है।’
उन्होंने कहा, रोहित निश्चित रूप से आपको वह गुंजाइश देते हैं और यह अच्छी बात है, क्योंकि आईसीसी आयोजनों में, आपको उस थोड़े से अनुभव की आवश्यकता होती है।’ धवन संग दोस्तो पर रोहित शर्मा ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि शिखर तब तक रहेगा जब तक कि कुछ जबरदस्ती बदलाव नहीं किया जाता है।
