रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी। इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम एक साथ फुरसत के लम्हें बिताती नजर आई। टीम के कप्तान रोहित ने इस शाम की खास तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर से ज्यादा उसका कैप्शन फैंस को पसंद आया।

रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीर

रोहित शर्मा अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रोहित के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, और दो-दो दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन दिखाई दिए। रोहित शर्मा ने फोटो में कैप्शन लिखा ‘गार्डन में घूमने वाले लोग।’

रोहित के कैप्शन के पीछे की खास वजह

रोहित ने जो कैप्शन दिया उसके पीछे अहम कारण है। रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान युवा खिलाड़ियों को डांटते हुए नजर आए थे। रांची टेस्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रोहित फील्डिंग कर रहे युवा खिलाड़ियों से कहते है, ‘ऐसा लग रहा है गार्डन में घूम रहा है।’ रोहित ने सीरीज जीतने के बाद इसी को कैप्शन बनाया और फैंस को बताया कि वह कौन से खिलाड़ी थे जिनके लिए उन्होंने ऐसा किया।

युवराज सिंह और सूर्यकुमार ने लिए मजे

इस तस्वीर पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तो बिलकुल गार्डन में घूमने वाले लड़के ही लग रहे है।’ कई यूजर्स ने रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित ने युवा खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया।