आईपीएल 2025 के बीच और इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के लंबे प्रारूप से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और वो अब इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। रोहित पिछले काफी वक्त से टेस्ट में भारत के लिए ओपन कर रहे थे। इन दिनों वो यशस्वी जायसवाल के साथ इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे, ऐसे में अब सवाल यह है कि रोहित के बाद इंग्लैंड में कौन भारत के लिए टेस्ट सीरीज में ओपन कर सकता है।

केएल राहुल, शुभमन गिल हैं दावेदार

रोहित शर्मा के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल के साथ भारत के लिए केएल राहुल ओपन कर सकते हैं। रोहित के बेस्ट रिप्लेसमेंट इस वक्त केएल राहुल ही हैं जिनके पास अनुभव है और वो किसी भी स्थिति में खेल सकते हैं। केएल राहुल की खासियत ये भी है कि वो किसी भी क्रम पर बैटिंग भी कर सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल को भी दी जा सकती है। यशस्वी के टीम में आने से पहले शुभमन गिल टेस्ट में रोहित के साथ ओपन किया करते थे। गिल को तीसरे नंबर पर तब भेजा गया जब यशस्वी टीम में आए और चेतेश्वर पुजारा की जगह खाली हो गई। गिल ओपनिंग करने के लिए दावेदार जरूर हैं, लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि वो तीसरे नंबर पर ही खेलें क्योंकि इस वक्त टेस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया में उनसे बेहतर अन्य कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है।

इंग्लैंड दौरे के लिए माना जा रहा है कि भारतीय दल में साई सुदर्शन को शामिल किया जा सकता है जो टीम में बतौर बैकअप ओपनर हो सकते हैं। हालांकि साई जिस तरह की लय में हैं और उनकी तकनीक जितनी मजबूत है वो इंग्लैंड में भारत के लिए ओपन कर सकते हैं, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें आजमाती है। वैसे अगर उन्हें टीम में मौका मिलता है तो इंग्लैंड का दौरा लंबा है और उन्हें भी चांस मिलने की संभावना बन सकती है।