भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे और वो पहले दो टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। भारतीय टीम दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी और हिटमैन किसी भी बैच का हिस्सा नहीं होंगे।
रोहित मिस कर सकते हैं पहले दो टेस्ट मैच
प
इस रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुबह 9:00 बजे मीडिया से बात करेंगे और फिर टीम पर्थ के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 5 मैच खेलने हैं और इसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर पहले दो टेस्ट मैच के लिए रोहित टीम के साथ नहीं होंगे तो इस स्थिति में टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। वहीं रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा ये भी देखने वाली बात होगी। हालांकि टीम इंडिया के पास ओपनर के रूप में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं, लेकिन यशस्वी का जोड़ीदार कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा।
य