Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाने के बीसीसीआई के फैसले पर हैरानी जताई। हालांकि भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट में गिल की कप्तानी की तारीफ की और वनडे में भारत का नेतृत्व करने की इस युवा खिलाड़ी की क्षमता पर भरोसा जताया, लेकिन वनडे कप्तान के तौर पर रोहित के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए वो इस फैसले से हैरान भी हैं।
रोहित का बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड
हरभजन सिंह ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि शुभमन गिल को पहले बधाई। वह टेस्ट क्रिकेट में टीम की अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और अब उन पर वनडे टीम की कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है। उन्होंने आगे कहा कि जाहिर है यह उनके लिए एक नई चुनौती होगी क्योंकि उन्होंने पहले ऐसा नहीं किया है। भज्जी ने आगे कहा कि रोहित का सफेद गेंद वाले क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। सच कहूं तो उन्हें कप्तान न बनाकर भी टीम में चुना जाना थोड़ा चौंकाने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रहने देना चाहिए था कप्तान
हरभजन ने रोहित की निरंतरता और उपलब्धियों के बारे में भी बात की जिसमें इस साल की शुरुआत में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने और कई अन्य सीरीज़ जीतने का श्रेय शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा था कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो फिर से कप्तान होंगे। वह सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय क्रिकेट के स्तंभों में से एक रहे हैं। रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए थी, ताकि वह ज्यादा सम्मानजनक तरीके से कप्तानी छोड़ सकें।
गिल कर सकते थे थोड़ा इंतजार
उन्होंने कहा कि शुभमन गिल थोड़ा इंतजार कर सकते हैं और 6-8 महीने या एक साल बाद टीम को आगे ले जा सकते हैं। 2027 विश्व कप तक अभी बहुत समय है। हरभजन ने कहा कि वह गिल के भारतीय वनडे टीम के कप्तान बनने से खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं शुभमन के लिए खुश हूं, लेकिन साथ ही रोहित के कप्तान न होने से थोड़ा निराश भी हूं। उनका अनुभव और नेतृत्व अमूल्य है और वह इस दौरे पर कप्तान बने रहने के हकदार थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेष शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।