पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड इलेवन टीम का चयन किया, लेकिन उन्होंने अपनी टीम में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया। बाबर ने अपनी टीम में रोहित समेत सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी जबकि उन्होंने अपनी इस टीम में खुद को शामिल नहीं किया। बाबर ने अपनी इस टीम में सिर्फ 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह दी।

बाबर की टीम में दो पाकिस्तानी खिलाड़ी

बाबर आजम ने जालमी टीवी पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान अपनी टी20 विश्व एकादश टीम चुनी। बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालमी के कप्तान हैं। बाबर का टी20 में खुद का रिकॉर्ड शानदार है और वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी टीम में पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ मोहम्मद रिजवान और फखर जमां को ही शामिल किया।

बाबर ने रोहित-सूर्यकुमार को टीम में दी जगह

बाबर ने अपनी टीम में रोहित शर्मा और मो. रिजवान को ओपनर के रूप में चुना जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने फखर जमां को रखा। बाबर ने अपनी इस टीम में चौथे नंबर पर भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को जगह दी जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं जबकि पांचवें नंबर पर उन्होंने इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर को जगह दी। साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को उन्होंने अपनी टीम में छठे स्थान पर जगह दी।

राशिद खान को भी टीम में दी जगह

बाबर ने अपनी टीम में साउथ अफ्रीका के खतरनाक ऑलराउंर मार्को यानसेन के जगह दी जबकि अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान को उन्होंने टीम में 8वें स्थान पर रखा। बाबर ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को जगह दी जबकि इंग्लैंड के मार्कवुड को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया।

बाबर आजम की T20 वर्ल्ड XI टीम

रोहित शर्मा (भारत), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत) जोस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), मार्को जानसन (दक्षिण अफ्रीका), राशिद खान (अफगानिस्तान), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), मार्क वुड (इंग्लैंड)।