टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जोरदार वापसी की है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इस टी20 वर्ल्ड कप का ये सर्वाधिक स्कोर था और इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये भारत का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।

वहीं इस मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। टी20 इंटरनेशनल में ये दोनों के बीच चौथी शतकीय साझेदारी हुई है। वहीं रोहित शर्मा ने टी20 की 12वीं शतकीय साझेदारी में योगदान निभाया है।

T20 WC 2021: भारत ने अफगानिस्तान को हराकर खोला खाता, ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल का क्या है ताजा हाल; सेमीफाइनल में किसे मिली जगह

इस मामले में हिटमैन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है। आज के मुकाबले में रोहित शर्मा ने 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली। दोनों की 140 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने 210 रन का स्कोर बनाया।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सर्वाधिक स्कोर

  • 218/4 बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
  • 210/2 बनाम अफगानिस्तान, अबु धाबी 2021*
  • 192/2 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 2016
  • 188/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन 2007
  • 186/5 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रॉस इसलेट 2010

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सर्वाधिक स्कोर

  • 210/2* भारत बनाम अफगानिस्तान, अबु धाबी
  • 190/4 अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
  • 189/2 पाकिस्तान बनाम नामीबिया, अबु धाबी
  • 181/7 बांग्लादेश बनाम पीएनजी, अल-अमीरात

टी20 में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी वाली जोड़ियां

  • 5 बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान
  • 4 रोहित शर्मा-शिखर धवन
  • 4 मार्टिन गप्टिल-केन विलियम्सन
  • 4 रोहित शर्मा-केएल राहुल

भारत ने अफगानिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले ग्रुप-2 में पाकिस्तान चारों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। इसके अलावा भारत को खुद तो बचे हुए सभी मुकाबले जीतने हैं और न्यूजीलैंड की हार के लिए भी कामना करनी हैं। ऐसी स्थिति में अच्छा नेट रनरेट होने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।