टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है और टीम इंडिया को पहला मैच रविवार को पाकिस्तान से खेलना है। टीम को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से वॉर्म अप मैच खेलना है। मेन इन ब्लू मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। इस बीच पर्थ एक 11 साल के बच्चे द्रशिल चौहान से कप्तान रोहित शर्मा इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने उसे नेट्स में गेंदबाजी के बुलाया। इसके अलावा वह उसे इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में ले गए। बीसीसीआई ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है और यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

नेट सेशन के बाद द्रशिल को रोहित शर्मा ने ऑटोग्राफ दिया। साथ में कहा कि पर्थ में रहोगे तो टीम इंडिया के लिए कैसे खेलोगे। इस सवाल नन्हे तेज गेंदबाज ने कहा कि जब वह खेलने के लिए तैयार हो जाएगा तो इंडिया आएगा। बीसीसीआई के वीडियो में टीम इंडिया के वीडियो एनालिस्ट हरि प्रसाद मोहन ने इसकी कहानी सुनाई।

बच्चे ने खींचा सबका ध्यान

हरि मोहन ने कहा, ” हम अभ्यास सत्र के लिए वाका पहुंचे। बच्चे अपने सुबह के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही हम अपने ड्रेसिंग रूम में घुसे, हमने लगभग 100 बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा। एक बच्चा था जिसने सबका ध्यान खींचा और रोहित ने उसे पहचाना। उसने दो-तीन गेंदें फेंकी और हर कोई उसके रन-अप से चकित था। वह काफी प्रतिभाशाली लगा।”

रोहित शर्मा गेंदबाजी करने को बोले तो हैरान रह गए द्रशिल

हरि मोहन ने आगे बताया, “रोहित ड्रेसिंग रूम से बाहर गए और बच्चे को कुछ और गेंदें फेंकने के लिए कहा। उन्होंने उसे गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। यह बहुत अच्छा नजारा था। यह उस बच्चे के लिए एक यादगार पल था। उसे भारतीय कप्तान को गेंदबाजी करने का मौका मिला।” घटना के बारे में बात करते हुए द्रशिल ने कहा, ” रोहित शर्मा ने मुझे देखा और उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने के लिए कहा। मैं हैरान था। एक दिन पहले मेरे पिताजी ने मुझसे कहा था कि मैं रोहित को गेंदबाजी कर सकता हूं, इसलिए मैं बहुत उत्साहित था। मेरी पसंदीदा गेंद स्विंगिंग यॉर्कर है।” बाद में उसे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ बातचीत करने के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी जाने दिया गया।