रोहित शर्मा को हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद बहुत चर्चा हो रही है। कोई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को घेर रहा है तो कोई भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साध रहा है। वहीं फैंस भी इससे काफी निराश हैं। मगर अच्छी बात फैंस के लिए यह है कि रोहित शर्मा एक बार फिर से मैदान पर लौटने को तैयार हैं। उन्होंने एक अवॉर्ड समारोह में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर बात करते हुए एक बार भी गौतम गंभीर का जिक्र नहीं किया बल्कि पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम लिया है।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ही भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के वक्त टीम के हेड कोच थे मगर इशारों-इशारों में रोहित ने राहुल द्रविड़ को इसका श्रेय दे डाला है। निश्चित ही यह बात गंभीर को चुभ सकती है। मगर सच तो यही है कि राहुल और रोहित ने जो टीम तैयार की थी उसी को आखिरी में परिणाम मिला। वरना गंभीर के आते ही टीम घर पर न्यूजीलैंड से और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई थी। वहीं रोहित शर्मा ने इस सेरेमनी में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ा बयान दिया और आगामी दौरे पर होने वाली चुनौतियों की ओर इशारा किया।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दिया बयान, कप्तानी जाने के बाद पहली बार नजर आए हिटमैन
क्या बोले रोहित शर्मा?
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मयंती लैंगर से बातचीत करते हुए यह बयान दिया और कहा,’मैं उस टीम से बहुत प्यार करता हूं। मुझे उनके साथ खेलना अच्छा लगता है। यह सफर कई साल पुराना है। कई बार हम ट्रॉफी जीतने के नजदीक आकर भी नहीं जीत पाए। इस कारण हमने तय किया था कि हमें कुछ अलग करना होगा। सभी खिलाड़ियों को उस प्रोसेस में लाया गया कि कैसे मैच जीता जाए। हम टीम के अंदर यही क्वालिटी लाना चाहते थे और सभी ने एनजॉय भी किया। टीम ने अच्छी तरह खुद को ढाला और इसे मुझे और राहुल भाई को मदद मिली कि कैसे आगे टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की जाए।’
रोहित ने आगे वर्ल्ड कप 2023 की हार का जिक्र करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की जीत तक के सफर पर भी बात करी और कहा,’हमने हर किसी के लिए कुछ ना कुछ सेट किया था और सभी ने वैसे ही किया। एक मैच हमारे हक में नहीं गया लेकिन हमने बहुत कुछ गलत नहीं किया था। हमने अपने स्क्वाड में बहुत बदलाव नहीं किए और हम एक प्रोसेस के तहत वैसे ही जारी रखना चाहते थे जहां से छोड़ा था। फिर दुबई जाकर (चैंपियंस ट्रॉफी में) हमने वैसा ही किया और अपने कॉम्बिनेशन पर डटे रहे।’
रोहित शर्मा इस समारोह में एक नए लुक में पहुंचे। उनका स्लिम लुक सभी फैंस को दिखा। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के लिए उन्हें ट्रॉफी भी दी गई और सम्मानित किया गया। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोबारा से 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगे। यह मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। अब रोहित बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर प्लेयर खेलते नजर आएंगे। IND vs SA: भारत में जीत का मंत्र जानना चाहते हैं टेम्बा बावुमा, ‘विराट कोहली के दोस्त’ से टिप्स लेंगे साउथ अफ्रीकी कप्तान