World Cup 2023,Rohit Sharma Captain: रोहित शर्मा अपनी अगुआई में टीम इंडिया को तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन तो नहीं बना पाए, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उनके प्रदर्शन और कप्तानी ने सभी को प्रभावित किया। आईसीसी ने भी उनकी निस्वार्थ पारियों और कप्तानी को सलाम किया है। टूर्नामेंट के फाइनल के बाद आईसीसी ने मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की 12 सदस्यीय टीम चुनी।

इसमें उसने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान चुना है। रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार आईसीसी की वनडे वर्ल्ड कप टीम में चुने गए हैं। आईसीसी (ICC) की टीम में 5 देशों के खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे। इसमें 2023 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, रनर-अप भारतीय टीम, सेमीफाइनल खेलने वाली साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के अलावा श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल हैं।

भारत से सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ी

टीम में सबसे ज्यादा भारत के 6 खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा के अलावा टूर्नामेंट के शीर्ष रन स्कोरर विराट कोहली, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और जसप्रित बुमराह भी चुने गए खिलाड़ियों में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ दो खिलाड़ी

हालांकि, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 2 खिलाड़ियों को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड छठी जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जम्पा को भी टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी की टीम चुनने वाले पैनल में इयान बिशप, के नायडू, शेन वॉटसन (कमेंटेटर), वसीम खान (आईसीसी जनरल मैनेजर, क्रिकेट) और सुनील वैद्य (पत्रकार, अहमदाबाद मिरर) शामिल थे।

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Team: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 टीम

क्रमखिलाड़ीदेशप्रदर्शन
1क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर)साउथ अफ्रीका59.40 के औसत से 594 रन
2रोहित शर्मा (कप्तान)भारत54.27 के औसत से 597 रन
3विराट कोहलीभारत95.62 के औसत से 765 रन
4डेरिल मिचेलन्यूजीलैंड69 के औसत से 552 रन
5केएल राहुलभारत75.33 के औसत से 452 रन
6ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया66.66 के औसत से 400 रन और 55 के औसत से 6 विकेट
7रविंद्र जडेजाभारत40 के औसत से 120 रन और 24.87 के औसत से 16 विकेट
8जसप्रित बुमराहभारत18.65 के औसत से 20 विकेट
9दिलशान मदुशंकाश्रीलंका25 के औसत से 21 विकेट
10एडम जम्पाऑस्ट्रेलिया22.39 के औसत से 23 विकेट
11मोहम्मद शमीभारत10.70 के औसत से 24 विकेट
12गेराल्ड कोएत्जी (12वां खिलाड़ी)साउथ अफ्रीका19.80 के औसत से 20 विकेट