Most 4s for India in 2020s Decade: रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी बैटिंग की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि वो बड़े-बड़े शॉट्स बेहद आसान तरीके से लगाते हैं। रोहित शर्मा के शॉट्स की पूरी दुनिया दीवानी है और वो जिस तरह से गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते हैं वो बेहद दर्शनीय होता है।

रोहित शर्मा अपने आक्रामक अंदाज की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज बेहद सफल हैं। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन चौके लगाने के मामले में भी वो कम नहीं हैं। बात अगर 2020 के दशक की हो तो रोहित शर्मा इस दशक में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

रोहित के नाम सबसे ज्यादा चौके

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2020 के दशक में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस दशक में अब तक रोहित शर्मा के बल्ले से 596 चौके निकले हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 515 चौके जड़े हैं। रोहित और कोहली के बाद शुभमन गिल इस सूची में मौजूद हैं और उन्होंने इस दशक में अब तक 487 चौके लगाए हैं जबकि श्रेयस अय्यर 353 चौकों के साथ चौथे नंबर पर हैं तो वहीं केएल राहुल 349 फोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं। लिस्ट में छठे नंबर पर ऋषभ पंत हैं।

2020 के दशक में भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके

596 – रोहित शर्मा
515 – विराट कोहली
487 – शुभमन गिल
353 – श्रेयस अय्यर
349 – केएल राहुल
306 – ऋषभ पंत

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने लगाए हैं 1847 चौके

रोहित शर्मा ने अब तक कुल 483 मैच (टेस्ट, वनडे, टी20आई) इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर खेले इन मैचों में रोहित शर्मा ने अब तक 1847 चौके लगाए हैं। वहीं इन मैचों में रोहित शर्मा ने 19234 रन बनाए हैं जबकि 620 छक्के उन्होंने लगाए हैं।