भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने रविवार को वाराणसी की रहने वाली बास्‍केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से सगाई कर ली। ईशांत इस समय घर पर ही हैं। सगाई के बाद रोहित शर्मा ने ईशांत को बधाई दी लेकिन साथ ही उनकी टांच खिंचाई भी की। ईशांत की सगाई के मौके पर ही उनके करीबी दोस्‍त और रिश्‍तेदार ही मौजूद थे। बाकी के खिलाड़ी जहां जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर हैं वहीं कई अन्‍य टेस्‍ट सीरिज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। रोहित शर्मा इस समय घूमने के लिए यूरोप गए हुए हैं।

उन्‍होंने ट्वीट किया, ”क्‍लब में स्‍वागत है ईशांत। दोनों को बधाई। लेकिन आज के दिन तो बाल कटवा लेता भाई।”

ईशांत शर्मा अगले महीने टेस्‍ट सीरिज खेलने के लिए वे वेस्‍ट इंडीज दौरे पर जाएंगे। वे आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस का हिस्‍सा थे।