भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में ना सिर्फ अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया बल्कि अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाते ही उन्होंने टेस्ट प्रारूप का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह इन 3 छक्कों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 छक्के लगाए और बतौर कप्तान वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 212 छक्के लगाए हैं जबकि एमएस धोनी ने बतौर कप्तान कुल 211 छक्के लगाए थे और इसके लिए उन्होंने 330 पारियां ली थी। वैसे ओवरऑल बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम पर दर्ज है।
एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक छक्के (पारी)
233 – इयोन मोर्गन (180)
212 – रोहित शर्मा (121)
211 – एमएस धोनी (330)
171 – रिकी पोंटिंग (376)
170 – ब्रेंडन मैकुलम (140)
138 – विराट कोहली (250)
137 – एरोन फिंच (131)
135 – एबी डिविलियर्स (120)
रोहित ने खेली इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन की पारी
इस मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 196 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 131 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ यह रोहित के टेस्ट करियर का तीसरा शतक था तो वहीं राजकोट के मैदान पर यह उनका पहला शतक रहा। राजकोट में रोहित का यह पहला टेस्ट मैच था और पहले मैच में ही उन्होंने शतक लगाने का कमाल किया। इस मैच में उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की।
IND vs ENG के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
249 – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, हेडिंग्ले, 2002
222 – विजय मांजरेकर और विजय हजारे, हेडिंग्ले, 1952
204 – रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा, राजकोट, 2024
190 – मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ, चेन्नई, 1985
189 – मोहम्मद अजहरुद्दीन और संजय मांजरेकर, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1990