भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौट आए हैं। दुबई में हुए जश्न के बाद टीम इंडिया एक साथ वापस नहीं आए । रोहित के अलावा टीम इंडिया के कई अन्य खिलाड़ी भी अपने-अपने घर लौटे हैं। रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर भी मुंबई लौटे।

रोहित को देखने उमड़ी भीड़

भारतीय कप्तान देर रात मुंबई पहुंचे। इसके बावजूद एयरपोर्ट पर भारी भीड़ थी। रोहित-रोहित के नारे लग रहे थे। रोहित ने फैंस की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। रोहित के साथ चैंपियंस ट्रॉफी दिखाई नहीं दी। उन्होंने अपनी बेटी समायरा को गोद में लिया हुआ था वहीं उनकी पत्नी रीतिका ने बेटे को अपने पास लिया हुआ था। श्रेयस अय्यर भी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। वहीं हार्दिक पंड्या खुद गाड़ी चलाकर घर गए। उन्होंने वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं।

CSK कैंप के लिए चेन्नई पहुंचे रविंद्र जडेजा

तेज गेंदबाज हर्षित राणा दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए। वह यहीं के रहने वाले हैं। वरुण चक्रवर्ती भी परिवार से मिलने चेन्नई पहुंचे। जहां ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंचे वहीं भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आईपीएल ड्यूटी शुरू कर दी है। रविंद्र जडेजा ने दुबई से चेन्नई से पहुंचे, यहां वह चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप का हिस्सा बनेंगे। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। ज्यादातर टीमें इसके लिए तैयारी शुरू कर चुकी हैं।

मुख्य कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज हर्षित राणा सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। रविवार देर रात टीम के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से लौटने के ठीक बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ टीम होटल छोड़ दिया था। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। आठ टीमों के टूर्नामेंट में भारत एकमात्र ऐसी टीम थी जो अजेय रही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था लेकिन भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेले।