भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर पब्लिक के सामने नजर आए। कप्तानी से हटने के बाद यह पहला मौका था जब हिटमैन सामने आए थे। मंगलवार को रोहित शर्मा ने एक क्रिकेट अवॉर्ड शो में शिरकत की। वहीं पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बयान भी दिया। इस मौके पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए रोहित को सम्मानित भी किया गया। उन्हें यह अवॉर्ड सुनील गावस्कर ने दिया। इस समारोह में संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती समेत कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

रोहित शर्मा को लेकर पिछले एक दो महीने में कई खबरें आई थीं कि उन्होंने अपना वजन घटाया है। वहीं हाल ही में टीम इंडिया के लिए होने वाले योयो टेस्ट और ब्रोंको टेस्ट को भी उन्होंने पास किया था। अब जब वह इस समारोह में पहुंचे तो वह काफी स्लिम नजर आ रहे थे। वहीं उनकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी नजर आ रही थीं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या बोले हिटमैन?

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर इस अवॉर्ड समारोह में बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि,’मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना और वहां का दौरा करना बेहद पसंद है। ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं।’ हालांकि, कप्तानी जाने और वनडे में अपने भविष्य को लेकर उनका कोई बयान नहीं आया। गौरतलब है कि रोहित ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। वहीं पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद उन्होंने और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया था। अब वह भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा के फैंस को 19 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए रोहित मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, फैंस थोड़ा निराश जरूर हैं क्योंकि हिटमैन अब बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी ही उतरेंगे। ऐसे में उनके फनी स्टंप माइक वीडियो और खिलाड़ियों के साथ होने वाली मस्ती को क्रिकेट फैंस जरूर मिस करने वाले हैं।