टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जब से आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया गया है तभी से ये अटकलें लग रही हैं कि क्या अब उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी से भी हटा दिया जाएगा? अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित कप्तान रहेंगे या फिर नहीं? ऐसी चर्चाओं के बीच मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि रोहित अब भी टी20 विश्व कप 2024 के लिए कप्तान के रूप में सेलेक्टर्स की पहली पसंद हैं।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित अभी भी पहली पसंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्र ने हार्दिक पंड्या को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टी20 टीम का कप्तान स्वीकार नहीं किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई के अधिकारी से जब पूछा गया कि हार्दिक पंड्या 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं तो अधिकारी ने जवाब में कहा कि नहीं। इस वक्त रोहित शर्मा ही सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं और बीसीसीआई उन्हें हटाने वाला नहीं है।
रोहित की लीडरशीप ने किया प्रभावित
अधिकारी ने कहा कि रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने का बीसीसीआई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि रोहित ने विश्व कप 2023 में अपनी लीडरशीप से हर किसी को प्रभावित किया है। रोहित शर्मा अभी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कप्तान के रूप में फैंस की और बोर्ड की पहली पसंद हैं। बोर्ड के इस अधिकारी ने 2024 टी20 विश्व कप के लिए कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या और रोहित में से रोहित को ही चुना है।
रोहित की गैरमौजूदगी में रहे हैं ये कप्तान
बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित टी20 फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं। तब से उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की कप्तानी की है। वहीं वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से रोहित ब्रेक पर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है, लेकिन रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे और टीम के कप्तान होंगे।