भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अब एक नए जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनको वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया था। ऐसे में अब रोहित बतौर सीनियर प्लेयर टीम में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। वहीं उनके निशाने पर है अब वर्ल्ड कप 2027 की ट्रॉफी। रोहित टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंटमेंट ले चुके हैं और अब वह सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रवाना होने से पहले रोहित शर्मा जमकर ट्रेनिंग भी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा का एक वीडियो शुक्रवार को लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। उनके अभ्यास करने की तस्वीर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की। रोहित को इस अभ्यास सत्र में अभिषेक नायर ने ट्रेनिंग करवाई जो इससे पहले टीम इंडिया के भी कोचिंग स्टाफ में थे। वहीं आईपीएल में केकेआर के लिए भी वह विजेता टीम के वह कोचिंग स्टाफ में रहे चुके हैं।
खबरें यह भी आ चुकी हैं कि रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारत के लिए लिस्ट ए वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलेंगे। उसके लिए उन्होंने मुंबई के ओपन ग्राउंड शिवाजी पार्क में काफी पसीना बहाया और जमकर बल्लेबाजी की ट्रेनिंग ली। इससे साफ पता चल रहा है कि शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है। वहीं अभी भी उनके अंदर क्रिकेट खेलने और रन बनाने की काफी भूख बाकी है।
क्या वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहे पाएंगे रोहित?
रोहित शर्मा की फिटनेस और लंबे समय तक खेलने को लेकर पहले काफी सवाल उठ रहे थे। लेकिन हाल ही में रोहित शर्मा जब एक अवॉर्ड समारोह में पहुंचे तो उनका फिट लुक साफ नजर आ रहा था। उन्होंने जब से ट्रेनिंग पर वापसी की है तकरीबन 11 किलो वजन घटाया है। यही कारण है कि वह अब और फिट दिख रहे हैं। फिटनेस की बात हो गई क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया में चयन के लिए मानक माने जाने वाले योयो टेस्ट और ब्रोंको टेस्ट को भी पास किया था।
अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 19 अक्टूबर से उनका बल्ला कितना जलवा बिखेरता है। क्योंकि रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। आईपीएल 2025 में वह नजर आए थे। उसके बाद अब क्रिकेट फील्ड पर दोबारा लौटेंगे। भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर पहली बार वनडे टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे और रोहित शर्मा उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। गिल साफ कर चुके हैं कि टीम को रोहित और विराट की जरूरत है। अब देखना होगा कि अगर रोहित फॉर्म में आ जाते हैं तो कब तक टीम इंडिया के लिए खेलते हैं।