India vs Afghanistan, 3rd T20I Match: भारत ने रोहित शर्मा के शतक और रिंकू सिंह के अर्धशतक की मदद से 17 जनवरी 2024 को तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बनाए। इस तरह मैच टाई हो गया। नतीजे के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया। हालांकि, पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया। बाद में दूसरे सुपर ओवर ने मैच का नतीजा तय किया।
बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने 69 गेंद में 121 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में पांचवां शतक लगाया। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।
रोहित 24वीं बार बने मैच के टॉप स्कोरर
रोहित शर्मा मुकाबले के टॉप स्कोरर (मैच में सबसे ज्यादा रन बनाना वाला बल्लेबाज) भी रहे। रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 24वीं बार मैच के टॉप स्कोरर बने। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली की बराबरी भी की।
इससे पहले विराट कोहली सबसे ज्यादा मुकाबलों में टॉप स्कोरर थे। अब यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से दोनों भारतीयों के नाम हो गया है। इस सूची में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम 19 बार मैच के टॉप स्कोरर रह चुके हैं। हालांकि, वह सूची में चौथे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर आयरलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉल स्टर्लिंग हैं। पॉल स्टर्लिंग 21 बार मैच के टॉप स्कोरर रह चुके हैं।
भारत ने किया अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ
मैच की बात करें तो भारत ने तीन मैच की श्रृंखला में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई थी। उसने महज 22 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संकटमोचक की भूमिका निभाई। दूसरी ओर से रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ दिया।
जवाब में अफगानिस्तान ने रहमनुल्लाह गुरबाज (50), कप्तान इब्राहिम जादरान (50) और गुलबदीन नायब (नाबाद 55 रन) के अर्धशतकों से तय 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 212 रन बनाए, जिससे स्कोर टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा।
पहले सुपर ओवर का रोमांच
पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए। जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाए। भारत ने रोहित के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए और स्कोर फिर टाई हो गया। इस कारण दूसरा सुपर ओवर खेला गया। पहले सुपर ओवर में रोहित 5वीं गेंद पर रिटायर्ड हो गए थे।
दूसरे सुपर ओवर का रोमांच
यही वजह रही कि उन्हें दूसरे सुपर ओवर में खेलने का मौका मिला। दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंद में दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाए। इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया। रवि बिश्नोई भारत की ओर से दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी तीन गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिए, जिससे भारत मैच जीत गया।
