टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में धमाकेदार शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहने के बाद रोहित शर्मा को शतक बनाना सिखाने की जरूरत नहीं है। दिग्गज ऑफ स्पिनर अपने कप्तान का भरपूर समर्थन किया।

रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक बल्लेबाजी की। पूरे टूर्नामेंट में उनके आक्रामक रुख के कारण भारत को तेज शुरुआत मिलती रही। इसके कारण नीचे के बल्लेबाज बगैर किसी दबाव के खेलते रहे। 125 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 11 मैचों में 597 रन बनाए। हालांकि, फाइनल में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बड़ॉ लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा आउट हो गए।

रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेली

रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। मैक्सवेल की गेंद पर आउट होने से पहले वह ओवर में 2 बाउंड्री लगा चुके थे। ऐसे में एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट होने के कारण रोहित शर्मा की आलोचना का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल तक लगातार 10 मैच जीतने के बाद मेन इन ब्लू को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बनी।

अश्विन ने रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा?

रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा की फाइनल में पारी को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हर कोई कह रहा है कि अगर वह टिके होते तो 100 रन बना लेते, लेकिन यह उनके इंटेंट की वजह से टीम इस तरह से खेली। रोहित शर्मा को शतक बनाने के बारे सिखाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बहुत शतक लगाए हैं, लेकिन इंटेट ही मायने रखता है।”

रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

रोहित शर्मा टूर्नामेंट में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 11 मैच की 11 पारी में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 125.95 का रहा। वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 11 मैच 11 पारी में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए।