भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। हालांकि, आईपीएल में उसके बाद भी हिटमैन का जलवा देखने को मिला। अब ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि आईपीएल के अलावा रोहित शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई की टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यह जानकारी सामने आई है कि रोहित शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉक आउट में मुंबई की टीम के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया,”रोहित ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉक आउट राउंड में खेलने की इच्छा जाहिर की है।”

IND vs SA: विराट ने की सचिन की बराबरी, ऋतुराज खास मुकाम से चूके; देखें रायपुर ODI में बने 10 बड़े रिकॉर्ड की लिस्ट

हिटमैन कब उतर सकते हैं मैदान पर?

रोहित शर्मा वर्तमान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं। 6 दिसंबर को इस सीरीज के खत्म होने के बाद वह अगले महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से फ्री हैं। इसके बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस बीच वह इंदौर में 12 से 18 दिसंबर तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में होने वाले मुंबई के नॉक आउट मुकाबलों में नजर आ सकते हैं।

मुंबई की टीम का मौजूदा टूर्नामेंट में बात करें तो अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने अपने शुरुआती चारों मुकाबले जीते हैं और एलीट स्टेज में ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर है। अब पांचवें मुकाबले में टीम का सामना केरल से हो रहा है। टीम की मौजूदा स्थिति देखते हुए नॉक आउट में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है।

IND vs SA: यशस्वी-प्रसिद्ध आउट, तिलक या पंत किसे मिलेगी जगह? रायपुर में हार के बाद क्या बदलेगी भारत की प्लेइंग 11

कैसा रहा रोहित शर्मा का टी20 करियर?

रोहित शर्मा के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने ओवरऑल 463 मैचों की 450 पारियों में 12248 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें से उनके भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 151 पारियों (159 मैच) में 4231 रन आए हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 5 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं। आईपीएल में रोहित ने अभी तक 272 मैचों की 267 पारियों में 7046 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं।