भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में शुरू होगा। भारत दो मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। दूसरे टेस्ट को लेकर यह माना जा रहा था कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने बदलाव की संभावनाओं को खारिज कर दिया है।
प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित की प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि डोमिनिका में जब हमने पिच और कंडीशन देखी थी तो उस हिसाब से कॉम्बिनेशन पर ध्यान दिया था। इसी तरह क्वींस पार्क में भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन बारिश की बात चल रही है। मुझे नहीं लगता कि हम कोई बड़ा बदलाव करेंगे, लेकिन जो भी परिस्थितियां होंगे उनके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
गायकवाड़ और मुकेश को मिलेगा मौका?
बता दें कि दूसरे टेस्ट को लेकर यह माना जा रहा था कि ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है, लेकिन रोहित की बात से यह लग रहा है कि इनको मौका मिलना मुश्किल है और टीम इंडिया डोमिनिका टेस्ट की ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
जयदेव उनादकट जाएंगे बाहर!
हालांकि इसके बावजूद भी गेंदबाजी में बदलाव की संभावना नजर आ रही है, क्योंकि पहले टेस्ट में जयदेव उनादकट एक कमजोर कड़ी नजर आए थे। उन्होंने पूरे मैच में एक भी विकेट नहीं लिया था। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की तरह जयदेव उनादकट असरदार साबित नहीं हुए थे। हो सकता है उनादकट की जगह मुकेश कुमार को मौका मिल जाए।
जडेजा की जगह आएंगे अक्षर?
क्वींस पार्क में होने वाले टेस्ट में रोहित शर्मा के पास गेंदबाजी में बदलाव के विकल्प हैं। तेज गेंदबाजी में मुकेश कुमार विकल्प हैं तो वहीं स्पिनर डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल बेंच पर बैठे हैं। अक्षर कैरेबियाई टीम की मुश्किलें बढ़ सकते हैं। संभावना है कि जडेजा को भी आराम देकर अक्षर को खिलाया जा सकता है, क्योंकि दोनों बाएं हाथ के स्पिनर हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा, शुमभन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार