आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लिए हैं तो वहीं इशान किशन ने 4 हजार टी20 रन पूरे किए हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा 6 हजार आईपीएल रन पूरे करने से 14 रन दूर थे। रोहित ने आज 28 रन की पारी खेली।
6 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने रोहित
आईपीएल में 6 हजार रन पूरे करने के बाद रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे डेविड वार्नर (6109), शिखर धवन (6477) और विराट कोहली (6844) हैं। कोहली सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा का अब आईपीएल रिकॉर्ड कुछ ऐसा है- 232 मुकाबलों में 30.22 की औसत से रोहित ने 6014 रन बना लिए हैं। आईपीएल में रोहित के नाम 1 शतक और 41 अर्द्धशतक हैं।
इशान के 4 हजार टी20 रन पूरे
रोहित शर्मा के अलावा आज इशान किशन ने अपने टी20 करियर में 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इशान ने 149 टी20 पारियों में 26.85 की औसत से 4002 रन बना लिए। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 131 का है। टी20 में उनके नाम 25 हाफ सेंचुरी हैं। इसमें टी20 इंटरनेशनल की 4 हाफ सेंचुरी भी हैं। टी20 इंटरनेशनल में इशान ने 27 मैचों में 25.11 की औसत से 653 रन बनाए हैं। इशान ने आज हैदराबाद के खिलाफ 31 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। इशान किशन इस सीजन में मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।