भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20आई मैच में नाबाद 121 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वह अब टी20आई में भारत की तरफ से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी तब खेली जब टीम इंडिया गंभीर संकट में थी। हालांकि इस मैच में अफगानिस्तान ने भी भारत जितने यानी 212 रन बनाकर स्कोर टाई कर दिया और फिर फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया, लेकिन यह मैच रोहित शर्मा के लिए भी यादगार बन गया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा से पहले भारत की तरफ से टी20आई में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। विराट कोहली ने भारत के लिए 50 मैचों में कप्तानी की थी और इनकी 46 पारियों में 1570 रन बनाए थे जिसमें 13 अर्धशतक शामिल थे। अब रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे निकल गए और बतौर कप्तान उन्होंने भारत के लिए 1648 रन बना लिए। कोहली ने कप्तान के तौर पर टी20आई में एक भी शतक नहीं लगाया था जबकि रोहित शर्मा के नाम पर 3 शतक हो गए हैं।
बतौर कप्तान भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा- 1648 रन
विराट कोहली- 1570 रन
एमएस धोनी- 1112 रन
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का टी20आई में प्रदर्शन
टी20आई में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 54 मुकाबले खेले हैं। इन 54 मैचों की इतनी ही पारियों में उन्होंने 33.63 की औसत के साथ 1648 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनके नाम पर 3 शतक और 10 अर्धशतक मौजूद हैं। रोहित शर्मा का कप्तान के रूप में इस प्रारूप में बेस्ट स्कोर अब नाबाद 121 रन हो चुका है और वह 5 बार नाबाद रहे हैं। वहीं 54 मैचों में उन्होंने 42 मैचों में जीत दर्ज की है।