IND vs NZ 5TH T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा ने संभाली। उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने संजू सैमसन के कारण तीसरे नंबर पर उतरने का फैसला किया। हालांकि, संजू उनके इस फैसले का लाभ नहीं उठा पाए और 9वीं गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। यही वजह रही कि रोहित को जल्द ही मैदान पर उतरना पड़ा। रोहित ने आते ही मैदान पर अपने हाथ दिखाए। उन्होंने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हालांकि, हैमस्ट्रिंग खिंच जाने के कारण वे अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली।
रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित का यह 108वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 100 पारियों में 32.62 के औसत से 2773 रन बनाए हैं। वे 25 बार 50+ का स्कोर कर चुके हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में 50+ रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट कोहली ने 82 मैच की 76 पारियों में 50.80 के औसत से 2794 रन बनाए हैं। उन्होंने 24 बार 50+ का स्कोर किया है।
लोकेश राहुल ने भी तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
वहीं, कन्नूर लोकेश राहुल (Kannur Lokesh Rahul) ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। राहुल इस मैच में 33 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह उन्होंने इस सीरीज की पांच पारियों में 224 रन बनाए। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
लोकेश राहुल ने भी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में 199 रन बनाए थे। यही नहीं, विराट कोहली ने पिछले साल (2019) वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच में 183 रन बनाए थे। केएल राहुल ने भी पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में 164 रन बनाए थे।

