साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने कमाल का दोहरा शतक जड़ा। ये उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक था। इस कमाल के चलते रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वहीं, भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कम से कम 10 पारी खेलने वाले बल्लेबाजों के बीच घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत के मामले में महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यहां 212 रन बनाने वाले रोहित का 18 पारियों में औसत 99.84 है जो स्वदेश में टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च औसत (न्यूनतम 10 पारी) है। रोहित ने अब तक 18 पारियों में 1298 रन बनाए हैं। इससे पहले रिकार्ड ब्रैडमैन के नाम दर्ज था जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर 50 पारियों में 98.22 की औसत से 4322 रन जोड़े थे।
रोहित साथ ही सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में दोहरे शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित ने 50 ओवर के प्रारूप में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। अपनी इस पारी में रोहित ने 28 चौके और 6 छक्के जड़े थे। इस सीरीज में ये टीम इंडिया की तरफ से तीसरा दोहरा शतक है। रोहित से पहले मयंक अग्रवाल और कप्तान कोहली भी डबल धमाल कर चुके हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)


