रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया। इंग्लैंड जिस बैजबॉल की रणनीति के साथ भारत में टेस्ट सीरीज जीतने के मंसूबे के साथ आया था उनकी यह रणनीति पूरी तरह से फेल रही। रोहित शर्मा की कप्तान के आगे बेन स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी पूरी तरह से फ्लॉप रही और पहले मैच में भारत पर मिली जीत के बाद भी उन्हें अगले 4 मुकाबले गंवाने पड़े।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर साथ ही साथ बल्लेबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में धर्मशाला में भारत ने इंग्लैंड के पारी और 64 रन से हरा दिया और इसके बाद रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा बन गए और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया साथ ही इस सीरीज में कप्तान के रूप में दो शतक लगाकर उन्होंने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

रोहित शर्मा ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

धर्मशाला टेस्ट मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों की हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी से आगे निकल गए। रोहित शर्मा भारत की तरफ से 299 जीते हुए मैचों का हिस्सा रह चुके हैं जबकि एमएस धोनी 298 जीते हुए मैचों का हिस्सा थे। रोहित शर्मा अब इस लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गए जबकि धोनी आठवें नंबर पर चले गए।

सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा रहे खिलाड़ी

377 – रिकी पोंटिंग
336 – महेला जयवर्धने
313 – विराट कोहली<br>307 – सचिन तेंदुलकर
305 – जैक कैलिस
305 – कुमार संगकारा
299 – रोहित शर्मा
298 – एमएस धोनी

रोहित ने की धोनी और अजहर की बराबरी

रोहित शर्मा टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों में शतक लगाने के मामले में मो. अजरुद्दीन और एमएस धोनी की बराबरी पर आ गए। टेस्ट में धोनी और अजहर ने बतौर कप्तान 4-4 शतक जीते हुए मैचों में लगाए थे और अब रोहित शर्मा ने उनकी बराबरी कर ली और उन्होंने भी कप्तान के रूप में जीते हुए मैचों में अपना चौथा शतक धर्मशाला में लगाया। भारत की तरफ से कप्तान के रूप में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 11 बार यह कमाल किया था।

भारत की तरफ बतौर कप्तान जीते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी (मैच)

11 – विराट कोहली (40)
4 – रोहित शर्मा (10)*
4 – मोहम्मद अजरुद्दीन (14)
4 – एमएस धोनी (27)
3 – सुनील गावस्कर (9)
3 – सौरव गांगुली (21)

रोहित ने की कोहली और धोनी की बराबरी

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया। इस टेस्ट सीरीज में भारत को पहले मैच में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 4 मैच जीते और इसके बाद रोहित शर्मा विराट कोहली और एमएस धोनी के बाद तीसरे ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 4 मैच जीते हैं। धोनी ने यह कमाल साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जबकि विराट कोहली ने साल 2016 में बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था।

एक टेस्ट सीरीज में 4 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान

एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013)
विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2016)
रोहित शर्मा बनाम इंग्लैंड (2024)