India vs West Indies, Ind vs WI T20 Series 2018: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6 नवंबर को लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस स्टेडियम पर पहली बार टीम इंडिया टी-20 मुकाबला खेल रही है, ऐसे में पिच को समझने के लिहाज से भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने बेहद आरास से शुरुआत की, लेकिन हिटमैन शर्मा ने इस मैदान पर एक और इतिहास अपने नाम कर लिया है। बतौर कप्तान मैदान में उतरे रोहित शर्मा ने विराट कोहली का टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और छक्का लगाकर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।वहीं इस पारी में उन्होंने अपने टी-20 करियर का चौथा शतक भी जड़ा और 111 रनों की शानदार पारी खेलते हुए विंडीज की टीम को 196 रनों का लक्ष्य दिया।
बता दें कि इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 11 रनों की दरकार थी जिसे रोहित शर्मा ने 5वें ओवर में छक्का जड़कर हासिल कर लिया है। विराट कोहली ने 62 मैच में 2102 रन बनाए थे और बतौर भारतीय खिलाड़ी वो सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे , लेकिन अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम आ गया है। हालांकि इस लिस्ट में सबसे टॉप पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। जिन्होंने 2271 रन बनाए हैं। वहीं वहीं अब 2203 रनों के साथ हिटमैन शर्मा अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
शिखर-रोहित की जोड़ी ने किया कमालः क्रिकेट के मैदान पर अपने अंदाज से धमाल मचाने वाले रोहित-धवन की जोड़ी ने इस मुकाबले में भी एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल सलामी जोड़ी के रूप में इन दोनों खिलाड़ियों ने 1155 रन (खबर लिखे जाने तक) बनाए हैं जो अबतक की सबसे बेस्ट जोड़ी है। इन दोनों बल्लेबाजों ने डेविड वार्नर और शेन वॉटसन के 1154 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल और केन विलियम्सन की जोड़ी है।
धवन टी-20 में बने हजारीः वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही सीरीज में अबतक शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा है, लेकिन इस मुकाबले में वो एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्होंने 7वें ओवर की पहली गेंद पर अपने टी-20 करियर में 1000 रन पूरे कर लिए हैं।


