भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में गुरुवार से शुरू होगा। टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले त्रिनिदाद में टीम इंडिया के खिलाड़ी फैंस से रूबरू हुए। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने-अपने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और पिक्चर्स भी क्लिक कराईं।
रोहित शर्मा का फैन मूमेंट
इस दौरान एक फीमेल फैन हिटमैन रोहित शर्मा से मिलने आई, जिसने रोहित से एक फोटो पर उनका ऑटोग्राफ मांगा। रोहित शर्मा ने भी उस फोटो पर ऑटोग्राफ देने में देर नहीं की। रोहित ने जिस फोटो पर अपना साइन किया वह पिक्चर उन्हीं की थी, जिसमें उनके साथ वह महिला थी जो ऑटोग्राफ लेने आई थी। रोहित ने फोटो पर साइन करते हुए एक मजेदार प्रतिक्रिया दी जो वायरल हो गई है।
रोहित को मिली अपनी पुरानी फोटो
रोहित शर्मा ने पिक्चर पर साइन करते हुए कहा फोटो की तारीफ की और कहा कि इसमें मेरी दाढ़ी बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है। रोहित के इस फैन मूमेंट का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। वीडियो में रोहित एक बच्चे से भी मिलते हुए नजर आए हैं। उस बच्चे ने रोहित शर्मा को एक कार्ड गिफ्ट किया, जिसमें रोहित की फोटो और एक मैसेज लिखा था। रोहित ने उस बच्चे की फिर तारीफ भी की। बाद में उस बच्चे ने विराट के साथ पिक्चर भी क्लिक कराई।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच
बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में विराट और रोहित के अलावा टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं। बता दें कि क्वींस पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच ऐतिहासिक रहने वाला है।