रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल जब से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। तब से ही दोनों दिग्गज खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर के बीच बात नहीं होने व मतभेद जैसी कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं। अब इसको लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बयान दिया और ड्रेसिंग रूम का पूरा सच बताया है। उन्होंने किसी भी तरह के मनमुटाव से साफ इनकार किया।

Vijay Hazare Trophy: पंजाब-विदर्भ की एंट्री से सेमीफाइनल की सभी 4 टीमें पक्की, ये है अंतिम 4 का पूरा शेड्यूल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कोटक ने कहा,”वह दोनों (रोहित और विराट) गौतम के साथ वनडे क्रिकेट फॉर्मेट के बार में बातचीत करते रहते हैं। वह लगातार होने वाले मुकाबलों और साउथ अफ्रीका में होने वाले 2027 वर्ल्ड कप की प्लानिंग पर होने वाली चर्चा का हिस्सा भी होते हैं। ज्यादातर ऐसे वक्त पर मैं भी वहीं मौजूद रहता हूं। वह दोनों अपना अनुभव साझा करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत कुछ देखते हैं तो उस पर मैं ध्यान नहीं देता।”

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसके मुताबिक बोर्ड दोनों दिग्गज खिलाड़ियों और सेलेक्टर्स व मैनेजमेंट के बीच बातचीत सही करवाने के लिए एक मीटिंग भी करने वाला था। अब बैटिंक कोच सितांशु कोटक ने साफ कर दिया है कि सीनियर खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के बीच कोई मतभेद नहीं है और सभी एक राय का हिस्सा हैं।

इस पर कोटक ने कहा,”वह प्रोफेशनल लोग हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें (रोहित-विराट) कुछ भी बताने की जरूरत है कि कब क्या करना है। यहां तक कि जितना अनुभव उन दोनों के पास है, वह अन्य खिलाड़ियों को कई सुझाव दे सकते हैं और वह ऐसा करते भी हैं।”

गौतम गंभीर के साथ भविष्य पर हुई चर्चा!

सितांशु कोटक ने बताया कि रोहित और विराट ने गौतम गंभीर के साथ अपने भविष्य पर चर्चा की है। इस पर वह बोले,”देखिए वह दोनों काफी सीनियर हैं और अनुभवी भी हैं। वह टीम के लिए प्लान्स भी बनाते हैं। वह हर वेन्यू पर अभ्यास करना चाहते हैं। उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है। उनको पता है कि उनकी बॉडी कितनी फिट है और बैटिंग के अलावा वह फिटनेस पर कितने खरे उतरते हैं।”

टीम इंडिया में सेलेक्टर्स और कोच के बीच मतभेद? पूर्व क्रिकेटर ने उठाया बड़ा सवाल

गौरतलब है कि अभी टीम मैनेजमेंट द्वारा रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर कुछ खास बयान नहीं दिया गया है। चयन समिती भी अभी इस मुद्दे पर जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। वहीं यह दोनों खिलाड़ी जब से फील्ड पर लौटे हैं शानदार फॉर्म में दिखे हैं। विराट कोहली ने तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी वनडे से अब तक लगातार पांच पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।