AI selected ODI playing 11 of the year 2025: वनडे प्रारूप में साल 2025 में भारत समेत दुनिया के अन्य देशों के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको प्रभावित किया। अब एआई ने वनडे प्रारूप के लिए साल 2025 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। इस प्लेइंग इलेवन में भारत के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली जबकि पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना पाया।

रोहित-डिकॉक ओपनर, कोहली नंबर 3

एआई ने साल 2025 की वनडे की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक का चयन किया। रोहित ने इस साल वनडे में 650 रन बनाए और भारत को चैंपियन ट्रॉफी का विनर भी बनाया था जबकि डिकॉक ने 6 पारियों में 70.60 की औसत से 353 रन बनाए थे।

अभिषेक, तिलक, रोहित इस स्थान पर; ICC ने चुने वनडे, टी20, टेस्ट के टॉप 3 बैटर, बॉलर, ऑलराउंडर

तीसरे नंबर पर इस प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली को रखा गया जिन्होंने साल 2025 में वनडे में 65.10 की औसत से 651 रन बनाए थे तो वहीं चौथे स्थान पर जो रूट को रखा गया जिन्होंने पिछले साल वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा 808 रन बनाए थे। इस पांचवें स्थान पर डेरिल मिचेल जगह बनाने में सफल रहे जिन्होंने साल 2025 में 761 रन बनाए थे और उनका औसत 54.35 का रहा।

साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज मैथ्यूज ब्रिट्जके बैटिंग क्रम में छठे स्थान पर रहे जिन्होंने पिछले साल वनडे में 706 रन बनाए थे तो वहीं इस टीम में बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपनी जगह बनान में सफल रहे जिन्होंने साल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था जबकि टीम में दूसरे ऑलराउंर मिचेल सैंटनर हैं। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मैट हेनरी, जायडेन सिल्स और जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई।

तिलक नंबर 4, अभिषेक-निसांका ओपनर; बटलर भी टीम में; AI ने चुनी T20I टीम ऑफ द ईयर 2025

गूगल जेमिनी द्वारा चुनी गई साल 2025 की वनडे की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, विराट कोहली, जोरूट, डेरिल मिचेल, मैथ्यूज ब्रिट्जके, अक्षर पटेल, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, जायडेन सिल्स, जोफ्रा आर्चर।