Rohit Sharma-Virat Kohli ODI records: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस प्रारूप में भी दोनों अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर ही हैं।

ये सबको पता है कि दोनों ने टीम इंडिया के लिए वनडे प्रारूप में जमकर रन बनाए हैं, लेकिन आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों ने मिलकर कितने मैच खेले हैं और उनमें कितने रन बनाए हैं साथ ही इनके शतकों और चौकों व छक्कों की संख्या कितनी है।

भारत के लिए रोहित-कोहली ने वनडे में बनाए हैं 25,349 रन

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक कुल 575 मैच खेले हैं जिसमें दोनों ने मिलकर कुल 25,349 रन बनाए हैं जो एक बड़ा नंबर है। रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे मैचों में 11,168 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने 302 मैचों में 14,181 रन बनाए हैं। रोहित और कोहली के शतकों की संख्या की बात करें तो दोनों ने मिलकर वनडे में टीम इंडिया के लिए कुल 83 शतक लगाए हैं जिसमें रोहित के 32 शतक हैं तो वहीं विराट के सेंचुरी की संख्या 51 है।

रोहित और कोहली ने मिलकर भारत के लिए अब तक कुल 2370 चौके लगाए हैं जिसमें रोहित के चौको की संख्या 1045 है जबकि कोहली ने 1325 चौके जड़े हैं। छक्कों की बात करें तो दोनों ने मिलकर अब तक कुल 496 छक्के लगाए हैं जिसमें रोहित शर्मा के बल्ले से 344 छक्के निकले हैं जबकि विराट कोहली के बल्ले से 152 छक्के अब तक निकले हैं। दोनों ने इन मैचों में 258 कैच भी लपके जिसमें रोहित ने 97 कैच लिए जबकि कोहली ने कुल 161 कैच पकड़े हैं।