Varun Chakravarthy Dream T20 XI: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ में अपनी ड्रीम टी20 टीम का चयन किया। उन्होंने अपनी इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जिनके साथ वो खेले हैं या फिर वो जिनके खिलाफ खेले। अश्विन ने वरुण से कहा कि उन्हें अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा जिनके साथ वो खेले हैं।
वरुण ने रोहित-कोहली को टीम में नहीं दी जगह
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने जिस प्लेइंग 11 का चयन किया उसमें उन्होंने क्रिस गेल, डेविड वार्नर, विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी। वरुण ने जिस टीम का चयन किया उसमें उन्होंने सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी। केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ड्रीम टी20 टीम में ओपनर के रूप में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर और ऑस्ट्रेलिया के तेजतर्रार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को चुना। ये दोनों अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।
वरुण की टीम में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल
वरुण ने अपनी इस टीम में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में जगह नहीं दी। यही नहीं रोहित-कोहली टी20आई में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मौजूद हैं। वरुण ने नंबर 3 पर भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा जबकि निकोलस पूरन को उन्होंने अपनी टीम में नंबर 4 पर बैटिंग क्रम में रखा।
टीम में 3 ऑलराउंडर को दी जगह
वरुण ने अपनी टीम में हेनरिक क्लासेन को बैटिंग क्रम में पांचवें नंबर पर रखा जबकि उन्होंने अपनी टीम में हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया। उन्होंने अपनी टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में राशिद खान को शामिल किया जो निचले क्रम में ठीक-ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं। उन्होंने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मथीशा पथिराना को शामिल किया।
वरुण चक्रवर्ती की ड्रीम टी20 XI
जोस बटलर, ट्रेविस हेड, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मथीशा पथिराना।