भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह से जब पूछा गया कि वो अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन करते हैं तो किन तीन खिलाड़ियों को टॉप पर रखेंगे। युवराज सिंह ने इसके जवाब में उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, लेकिन उसमें उन्होंने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया। हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने कई भारतीय दिग्गजों जैसे कि सचिन तेदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर एमएस धोनी को इसमें शामिल नहीं किया। युवराज सिंह का ये जवाब भारत-बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले आया।

युवी ने चुने अपने टॉप 3 प्लेयर

युवी से स्पोर्ट्सकीड़ पर एक इंटरव्यू कै दौरान पूछा गया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में पहले तीन नाम कौन-कौन होंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने पहले पहले क्रिस गेल का नाम लिया जो दुनिया के बेहतरीन ओपनर माने जाते हैं। इसके बाद उन्होंने एबी डिविलियर्स का नाम लिया तो वहीं उन्होंने तीसरा नाम जसप्रीत बुमराह का लिया। दिलचस्प बात ये है कि युवराज सिंह ने आईपीएल के दौरान इन सभी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। साल 2014 में जब वो आरसीबी में थे तब क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स उस टीम का हिस्सा थे।

युवराज सिंह जब साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे उस वक्त जसप्रीत बुमराह ने टी20 और वनडे में डेब्यू किया था। इस सीरीज के दौरान उन्हें बुमराह के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला था। हालांकि उस सीरीज के दौरान युवराज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आखिरी दौर में चल रहे थे। वैसे युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को टॉप 3 में शामिल नहीं करना चौंकाता है क्योंकि वो तेंदुलकर का साफी सम्मान करते हैं और उनके साथ काफी खेल भी चुके हैं तो वहीं धोनी के साथ भी उन्होंने काफी समय तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। रोहित युवी के अच्छे दोस्त हैं और कोहली से भी उनकी अच्छी बनती है। रोहित और कोहली को इस जनरेशन के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है।