Rohit Kohli best replacement in T20I for India: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 जीतने के कुछ ही मिनटों बाद टी20I से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस प्रारूप के दो महान खिलाड़ियों ने जैसे ही संन्यास का ऐलान किया उसके बाद कौन उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट भारतीय टीम में होगा इसको लेकर बहस तेज हो गई। इस पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है, लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित का बेस्ट विकल्प यशस्वी जायसवाल हैं जबकि मध्यक्रम में कोहली की जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्होंने रियान पराग के नाम पर अपनी मुहर लगाई।
रियान ले सकते हैं कोहली की जगह
हरभजन सिंह ने क्रिकट्रैकर से बात करते हुए कहा कि यशस्वी शानदार खिलाड़ी हैं जो मुझे लगता है कि बतौर ओपनर वह रोहित शर्मा की कमी को पूरा कर सकते हैं। जाहिर है रोहित शर्मा बनना एक साल की प्रक्रिया नहीं थी और रोहित के लिए भी रोहित शर्मा बनना एक लंबी प्रक्रिया थी तो वहीं विराट के लिए विराट कोहली बनना आसान नहीं था। अगर आप इन दोनों की जगह लेने की बात करते हैं तो यह आसान काम नहीं होगा, लेकिन, मुझे यकीन है कि भारत में जिस तरह की प्रतिभा है यशस्वी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अगर हम मध्य क्रम की बात करें तो रियान पराग एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
हरभजन सिंह ने रियान पराग के बारे में बात करते हुए कहा कि पराग एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हम आने वाले समय में भारत के लिए मैच जीतते हुए देख सकते हैं। आईपीएल में हमने कई युवा खिलाड़ियों को देखा है। हर सीजन में एक नया हीरो उभर कर सामने आता है। अगर उन्हें और क्रिकेट खेलने को मिले तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। रियान पराग की बात करें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए तब डेब्यू किया था जब टीम जुलाई 2024 में टी20आई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे गई थी। हालांकि वो इस दौरे पर बल्ले से प्रभावशाली नहीं रहे, लेकिन उन्हें बाद में श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया। रियान को डेब्यू कैप कोहली ने ही दी थी और उन्हें भविष्य के लिए भारत का मैच विजेता खिलाड़ी बताया था।