इंग्लैंड में इस वक्त द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने मिलकर अपनी अंतिम हंड्रेड इलेवन का चयन किया। हालांकि भारतीय खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग में नहीं खेलते हैं, लेकिन इसके बावजदू तीन भारतीय खिलाड़ियों को इन क्रिकेटर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
क्रिस गेल-रोहित शर्मा ओपनर
द हंड्रेड अनोखा टूर्नामेंट है जहां हरेक टीम 100-100 गेंदें खेलती है। इस टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के लिए जोस बटलर ने क्रिस गेल को अपना सलामी बल्लेबाज चुना। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बात करते हुए बटलर ने कहा कि वो टॉप ऑर्डर में बेहद विनाशकारी हैं और बतौर ओपनर वो मेरी पहली पसंद होंगे। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने कहा कि मैं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा को चुनूंगा। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत तेजी से और बिना किसी प्रयास के मैच पर कब्जा कर सकते हैं।
जैकब बेथेल ने किया लारा का चयन
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने तीसरे नंबर के लिए विवियन रिचर्ड्स को चुना, जबकि जैकब बेथेल ने चौथे नंबर के लिए ब्रायन लारा का चयन किया। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने पांचवें नंबर के लिए सैम कुरन को चुना जबकि ऑस्ट्रेलिया के मध्यम गति के गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस ने छठे नंबर के लिए आंद्रे रसेल का चयन इस टीम के लिए किया।
शोएब अख्तर-बुमराह भी टीम में
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने कहा कि नंबर 7 के लिए रविंद्र जडेजा सबसे अच्छे होंगे क्योंकि वो बाएं हाथ के स्पिनर हैं और अंत में हिट कर सकते हैं और एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। इंग्लैंड के मध्यम गति के गेंदबाज जॉन टर्नर ने कीरोन पोलार्ड को अपना नंबर 8 चुना जबकि ब्रायडन कार्स ने शोएब अख्तर को अपना नंबर 9 चुना।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने कहाकि नंबर 10 के लिए मैं इस समय दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुनना चाहूंगा। बुमराह का कौशल सीमित ओवर के क्रिकेट के लिए अलग ही स्तर का है। कभी धीमी गेंद, सभी यॉर्कर और वो पावरप्ले साथ ही डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने लसिथ मलिंगा को 11वें नंबर पर चुना। किसी भी खिलाड़ी ने विराट कोहली का चयन इस टीम के लिए नहीं किया।
इंग्लैंड स्टार्स की अल्टीमेट हंड्रेड प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, सैम करन, आंद्रे रसेल, रविंद्र जडेजा, किरोन पोलार्ड, शोएब अख्तर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।