Robin Uthappa Retirement: रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। टी-20 आई क्रिकेट में भारत के लिए पहला अर्धशतक जड़ने वाला दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट साल 2015 में खेला था। इसके बाद से भारतीय टीम में इन्हें कभी नहीं चुना गया। 36 साल के उथप्पा उस टीम का हिस्सा थे, जो महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीती थी।

उथप्पा ने ट्विटर पर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, “अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। सभी अच्छी चीजों का अंत होता और मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी को धन्यवाद।”

उथप्पा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट के साथ एक लेटर पोस्ट किया है। उसमें लिखा है, “मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए 20 साल हो गए हैं और अपने देश और राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान रहा है। उतार-चढ़ाव भरा सफर काफी अद्भुत रहा है। इसने मुझे एक इंसान के रूप में विकसित होने में मदद की है। सभी अच्छी चीजों का अंत होता और बड़े ही कृतज्ञता से मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब मैं अपने युवा परिवार के साथ एक महत्वपूर्ण समय बिताऊंगा। जीवन के एक नए चरण के लिए तैयार हूं।”

उथप्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स समेत अपनी सभी आईपीएल टीमों को भी धन्यवाद दिया। गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। उन्होंने भारत के लिए 46 एकदिवसीय मैच खेले और 934 रन बनाए। उन्होंने 13 टी-20 में 249 रन बनाए। उन्होंने आखिरी बार वनडे और टी-20 जुलाई 2015 में खेला था, जब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला।

पिछले आईपीएल सीजन में उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मैच खेले और 230 रन बनाए। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 88 था। हालांकि, चेन्नई प्ले-ऑफ चरणों के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। इस खिलाड़ी ने 205 आईपीएल मैचों में 4952 रन बनाए। वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में 9वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

टी20 आई में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज

रॉबिन टी20 आई में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी 20 विश्व कप के लीग चरण के मैच में अर्धशतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी। पहले ओवर में गौतम गंभीर का विकेट गिरने के बाद उथप्पा बल्लेबाजी के लिए उतरे। मोहम्मद आसिफ ने शानदार गेंदबाजी की वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक के विकेट लिए। इससे भारत का स्कोर 36/4 हो गया।

फिर नहीं लगा पचासा

उथप्पा लगतार विकेट गिरने के बाद भी दबाव में नहीं आए और स्कोरबोर्ड को बढ़ाते रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शाहिद अफरीदी की गेंद पर सिंगल के साथ 50 रन का आंकड़ा पार किया। अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। सोहेल तनवीर ने उन्हें आउट किया। विडंबना यह है कि उथप्पा इसके बाद 12 टी 20 आई खेले, लेकिन एक भी 50 रन के आंकड़ा नहीं छू पाए।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में क्या हुआ था?

उथप्पा के अर्धशतक के दम पर भारत 20 ओवर में 141 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा। आखिरी दो गेंदों पर पाकिस्तान एक रन बनाने में नाकाम रहा और मैच टाई हो गया। भारत ने 3-0 से बॉल आउट जीतकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज स्टंप्स को हिट करने में कामयाब नहीं हुआ। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा और हरभजन सिंह स्टंप हिट किया।