भारत ने शनिवार 6 दिसंबर 2025 को तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया। नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी के बावजूद केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली तीन पारियों में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। विराट कोहली ने लगातार दो शतक लगाए और सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी विभाग में स्पिनर कुलदीप यादव नौ विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

कुलदीप यादव को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में उनका हक मिला, जब गेंदबाजी कोच रेयान टेन डोशेट ने उन्हें ‘सीरीज का इम्पैक्ट प्लेयर’ मेडल दिया। डोशेट ने कुलदीप को यह सम्मान देने से पहले उनकी तारीफ में कुछ शब्द कहे। इसके बाद स्पिनर से स्पीच देने के लिए कहा गया, लेकिन उनके पास शब्द नहीं थे।

जब टीम के साथी कुलदीप यादव का मजाक उड़ाने लगे तो विराट कोहली ने कहा, ‘रो दे, रो दे।’ एक लंबी सांस लेने के बाद कुलदीप यादव ने कहा, ‘मेरी तरफ से ज्यादा कुछ कहने को नहीं है, लेकिन विराट भाई और जैसू (यशस्वी जायसवाल) को बधाई। उन्होंने आज एक शानदार पारी खेली। हां, चलो इसका मजा लेते हैं।’

बाद में कुलदीप यादव ने सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की पारियों की तारीफ की। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल पहले दो मैचों में अच्छी शुरुआत के बावजूद 18 और 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, आखिरी मैच में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना पहला वनडे शतक बनाया।

Watch Video: लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो

https://www.bcci.tv/bccilink/videos/ZQYjaT0k

यशस्वी जायसवाल के शतक और विराट कोहली की 76वीं वनडे फिफ्टी की मदद से भारत ने विशाखापत्तनम में सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा ने भी 75 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

इससे पहले, मेजबान टीम ने प्रोटियाज को 270 रन पर ऑलआउट कर दिया, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान केएल राहुल और हेड कोच गौतम गंभीर के भरोसे को सही साबित किया। उन्होंने खराब शुरुआत से उबरते हुए साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। मेहमान टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने शानदार 106 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।