सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में असम के युवा 21 वर्षीय कप्तान रियान पराग दिल जीतने वाला प्रदर्शन कर रहे हैं। वह लगातार टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में रियान पराग ने कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पहले मैच को छोड़कर बाकी के सभी 6 मुकाबलों में अर्धशतक लगाया है और इन लगातार 6 अर्धशतकीय पारी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो पहले किसी के नाम पर दर्ज नहीं था।

रियान पराग ने एक साथ तोड़े कई बल्लेबाजों के रिकॉर्ड

रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपनी टीम के 7वें लीग मैच में केरल के विरुद्ध 33 गेंदों पर छह छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद नाबाद 57 रन की पारी खेली। यह उनका इस टूर्नामेंट में लगातार छठा अर्धशतक था और इस पारी के दम पर उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, हैमिल्टन मसकजदा, कामरान अकमल, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, डेवोन कॉनवे का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल इन बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में लगातार 5 मैचों में 5 अर्धशतकीय पारी खेलने का कमाल किया था, लेकिन रियान ने लगातार 6 मैचों में 6 अर्धशतक लगातार इन्हें पीछे छोड़ दिया और इस प्रारूप में लगातर 6 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

रियान का दमदार प्रदर्शन

रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पहले मैच रन बनाने की जो रफ्तार पकड़ी थी उसे अब तक बरकरार रखा है। रियान ने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेले हैं और इनकी 7 पारियों में उन्होंने 110 की औसत के साथ 440 रन बनाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 192.9 का रहा है। उन्होंने पहले मैच को छोड़कर पिछले छह मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 45, 61, 76, 53, 76, 72, 57* रन की पारी खेली है। वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पिछले 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 6 रन देकर 3 विकेट रहा है।