आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन इस साल दिसंबर में किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले अफवाहों का बाजार पूरी तरह से गर्म है। कभी खबर सामने आती है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ रहे हैं तो कभी खबर सामने आती है कि केएल राहुल को लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी से हटाया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य खिलाड़ियों को लेकर कई बातें लगातार सामने आ रही है। अब इसी क्रम में ऋषभ पंत को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने आरसीबी ज्वाइन करने के लिए इस फ्रेंचाइजी से संपर्क किया है।
ऋषभ पंत ने खबरों का किया खंडन
कमाल की बात ये है कि जिस एक्स यूजर ने इस खबर को पोस्ट किया है उस पर खुद ऋषभ पंत ने टिप्पणी की है और उसे समझाने की कोशिश की है। ऋषभ पंत को लेकर उस यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ऋषभ पंत ने अपने मैनेजर के जरिए आरसीबी में शामिल होने का प्रयास किया क्योंकि उस टीम में कप्तान की जगह खाली है, लेकिन आरसीबी ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उस यूजर ने आगे लिखा कि विराट कोहली नहीं चाहते हैं को ऋषभ पंत आरसीबी टीम का हिस्सा बनें।
पंत ने कहा- फेक न्यूज ना फैलाएं
ऋषभ पंत ने इसका जवाब देने के लिए लिखा कि – फेक न्यूज, उन्होंने आगे लिखा कि आप लोग सोशल मीडिया पर इस तरह की फेक न्यूज क्यों फैलाते हैं। थोड़ा जिम्मेदार बनिए आपलोग। बिना किसी कारण के एक खराब माहौल बनाने की कोशिश मत करिए। ये पहली बार नहीं है और आखिरी बार भी नहीं होगा, लेकिन मुझे इन सब बातों से अलग रखिए। आप अपने सो-कॉल्ड सोर्स को हमेशा चेक करिए और ये सब आपको हाथों में है। मैं ऐसा सभी के लिए कह रहा हूं कि इस तरह की गलत जानकारी मत फैलाइए।
