ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और वो इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन में अब तक ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी भी की है और विकेट के पीछे वो जिस तरह का काम कर रहे हैं उससे कहीं से भी नहीं लग रहा है कि वो इतने बड़े हादसे से गुजरे थे। पंत का प्रदर्शन देखकर ये बात तो पक्की है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वो भारत के मुख्य विकेटकीपर होंगे।
ऋषभ पंत को लेकर तमाम क्रिकेट पंडित भी यही कह रहे हैं कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मुख्य विकेटकीपर होंगे, लेकिन टीम को एक बैकअप विकेटकीपर की भी जरूरत है और इसके लिए तीन खिलाड़ियों में जबरदस्त प्रतिद्वंदिता है। इन तीन खिलाड़ियों में संजू सैमसन, केएल राहुल और इशान किशन शामिल हैं।
संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर के रेस में सबसे आगे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम को एक बैकअप विकेटकीपर की जरूरत होगी और इस रेस में सबसे आगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आगे हैं जो इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि केएल राहुल और इशान किशन को इस दौर से बाहर नहीं रखा जा सकता है, लेकिन संजू साफ तौर पर इन दोनों खिलाड़ियों पर हावी रहे हैं। संजू सैमसन के हक में जो बात सबसे ज्यादा जा रही है वो ये कि वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं जबकि केएल राहुल और इशान किशन लगातार आईपीएल में भी ओपनिंग कर रहे हैं और भारतीय टीम में ओपनिंग स्लाट पूरी तरह से सील है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से होगी और इस बार भारत के ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए भी हैं। भारत को इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है जबकि दूसरा मैच टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत का तीसरा ग्रुप मुकाबला यूएसके के साथ 12 जून को होगा जबकि आखिरी ग्रुप मैच भारत 15 जून के कनाडा के खिलाफ खेलेगा।