Gautam Gambhir on Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। हालांकि, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण ड्रॉप किया गया है या आराम दिया गया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि उन्हें लगता है ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौकों का फायदा नहीं उठा पाने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए।
ईएसपीएनक्रिकेइंफो के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऋषभ पंत को लेकर कहा, “चयनकर्ताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें आराम दिया गया है या बाहर किया गया है। मेरे हिसाब से उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है। इसे लेकर स्पष्टता कभी नहीं रही है। ‘रेस्ट’ नाम का शब्द बहुत बड़ा है; जब हम खेल रहे थे तब यह नहीं था। या तो हमें ड्रॉप किया जाता था या चुना जाता था।”
टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करें ऋषभ पंत (Rishabh Pant should focus on Test Cricket)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा, “ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौके मिले थे और वह इसका लाभ नहीं उठा पाए। इशान किशन (Ishan Kishan) जैसे खिलाड़ी इसका लाभ उठाने में सफल रहे। शायद अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। अगर उन्हें फिर मौका मिलता है तो वह उसका फायदा उठाएं। इशान किशन (Ishan Kishan) जिस तरह से खेल रहे हैं मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में ऐसा हो पाएगा। हम बेधड़क क्रिकेट खेलने की के बारे में बात करते रहते हैं। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), इशान किशन (Ishan Kishan), सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) जैसे खिलाड़ियों को स्वाभाविक रूप से इस तरह से खेलना आता है।”
व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत को पूरा मौका मिला (Rishabh Pant got opportunity in Limited overs Cricket )
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह भी कहा, “हर कोई भारतीय क्रिकेट बेधड़क क्रिकेट देखना चाहता है। ये खिलाड़ी स्वाभाविक तरीके से इस तरह खेलते हैं। ऋषभ पंत को खूब मौके मिले, इसलिए वह दोष या शिकायत नहीं कर सकते। उन्हें नंबर 3-4-5-6 पर खेलने के अलावा ओपनिंग करने का मौका मिला है। प्रबंधन ने उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में सफल होने का हर मौका दिया है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, जो ऋषभ के लिए बुरा नहीं होगा।”