IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहे पहले टेस्ट में दो दिनों का खेल समाप्त हो चुका है और ये मैच काफी रोमांचक होता जा रहा है। पहले दो दिनों के खेल के दौरान की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे हैं जिससे क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन भी हो रहा है। इन वीडियोज के जरिए मैच के कुछ खट्टे-मीठे पल, खिलाड़ियों की आपसी बातचीत सबके सामने आ रहे हैं।
अब सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ी से काफी मजेदार बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के लिए शानदार 134 रन की पारी खेली थी जो उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक भी था साथ ही विदेशी धरती पर ये उनका छठा शतक भी था। पंत ने अपनी पारी के दौरान की रिकॉर्ड्स भी तोड़े, लेकिन वायरल वीडियो में वो जो कह रहे हैं उसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सुजा दिया यार इसने मार-मार के
ऋषभ पंत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो जोश टंग का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि टंग की एक गेंद पंत के दाहिने पांव के घुटने के कुछ ऊपर लग गया। इसके बाद वो लंगराते लगते हैं और नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े अपने साथी बल्लेबाज से कहते हैं कि सुजा दिया यार इसने मार-मार के, सेम जगह मारे जा रहा है। आप भी देखें वीडियो:
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने 134 रन की पारी खेली थी और उन्हें जोश टंग ने ही आउट किया था। टंग की गेंद पर पंत पहली पारी में LBW आउट हो गए थे। पहली पारी में भारत के लिए पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 101 रन जबकि शुभमन गिल ने 147 रन की शतकीय पारी खेली थी। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे और इसके जबाव में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर ओली पोप की नाबाद 100 रन की पारी के दम पर 209 रन बना लिए थे और भारतीय टीम इंग्लैंड से 262 रन आगे थी।