दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक साल से भी ज्यादा वक्त से क्रिकेट से दूर थे और दिसंबर 2022 में हुए कार हादसे के बाद अब वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। ऋषभ पंत की वापसी के बाद टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनके आने के बाद टीम में एक नई तरह की ऊर्जा आ गई है और उनका आना दिल्ली टीम के लिए सबसे अच्छी बात है।

पंत का आईपीएल में बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा और कई रिकॉर्ड्स भी उनके नाम पर दर्ज है साथ ही आईपीएल में डेथ ओवरों में सबसे बड़ी पारी खेलने का कीर्तिमान भी उनके नाम पर ही दर्ज है जो उन्होंने साल 2018 में बनाए थे।

आईपीएल के एक मैच में डेथ ओवर्स में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पंत के नाम

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 98 मैच खेले हैं और इस दौरान साल 2018 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसी पारी खेली थी कि जिसके दम पर उनके नाम पर शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने इस टीम के खिलाफ इस सीजन में 67 रन की पारी खेली और यह पारी उन्होंने डेथ ओवर्स यानी 16-20 ओवर के बीच खेली थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस मैच में कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की होगी। अपनी इस पारी के बाद पंत ने आईपीएल के एक मैच में डेथ ओवर्स में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया था।

आईपीएल में डेथ ओवर्स (16-20 ओवर) में बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर (भारतीय)

67 रन – ऋषभ पंत बनाम एसआरएच, 2018
62 रन – ऋषभ पंत बनाम एमआई, 2019
62 रन – केएल राहुल बनाम आरसीबी, 2020
61 रन – रविंद्र जडेजा बनाम आरसीबी, 2021
60 रन – विजय शंकर बनाम केकेआर, 2023
59 रन – युवराज सिंह बनाम डीसी, 2014
58 रन – रोहित शर्मा बनाम पंजाब, 2013
58 रन – विराट कोहली बनाम जीएल, 2016
58 रन – संजू सैमसन बनाम आरसीबी, 2018

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में अब तक 98 मैच खेले हैं और उन्होंने 147.97 की स्ट्राइक रेट और 34.61 की औसत के साथ 2838 रन बनाए हैं। पंत ने इस लीग में अब तक एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन है। इस लीग में पंत ने अब तक 260 चौके और 129 छक्के लगाए हैं। वहीं बतौर विकेटकीपर उन्होंने इन मैचों में विकेट के पीछे 64 कैच लपके हैं जबकि 18 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया।